टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : छोटे पर्दे पर गोपी बहु का किरदार निभा कर फेमस हुई देवोलीन भट्टाचार्य ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. इन दिनों वह अपने बेटे संग सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव भी नजर आ रहीं हैं. कई बार उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर साझा की है पर कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहीं हैं.
ऐसे में एक बार फिर देवोलीन के बेटे को सोशल मीडिया पर उसके रंग की वजह से ट्रोल किया गया है. देवोलीन इस बार चुप नहीं बैठी हैं. दरअसल देवोलीन के बेटे की तस्वीर पर एक महिला ने कलुआ शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके जवाब में देवोलीन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी में उस महिला के कमेंट का स्क्रीनशॉट लगाया है, जिसमें उसने एक्ट्रेस के बेटे के लिए उस शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही देवोलीना ने महिला के इंस्टा बायो का भी स्क्रीनशॉट लगाया, जिसमें वो खुद को शिवभक्त दर्शा रही हैं.
इसके बाद अभिनेत्री ने जमकर उस महिला की क्लास लगाई है और कहा है, कुछ लोग खुद को सनातनी कहते हैं, लेकिन ऐसी हरकतें करते हैं. वह आगे कहती हुई नजर आई कि भारत में रहकर जिन्हें सांवले रंग से प्रॉब्लम है, उन्हें ब्रिटेन में पैदा होना चाहिए था. इसके साथ ही देवोलीन ने लिखा, "क्लासिक उदाहरण बच्चे क्यों बड़े होकर वैसे ही बनते हैं. घर पर जो सीखेंगे, देखेंगे, बड़े होकर वही करेंगे, तो आप समझ जाइए कि पेरेंटिंग और परवरिश क्या है. दिन-रात राम नाम जपने से कोई धार्मिक नहीं बन जाता. रावण भी शिव भक्त था."
वह आगे लिखती हैं," ये सारे खुद को भगवान के भक्त और कट्टर सनातनी बताते हैं और हरकतें देख लो. मैडम आपने अपने बच्चे को भी कान्हा ही बनाया है. कन्हैया के रंग से इतनी प्रॉब्लम क्यों? भारत में क्यों आप जैसे लोग ब्रिटेन में पैदा होने चाहिए थे. गलती हो गई लगता है. आपको, काले रंग से प्रॉब्लम है."
बताते चले कि इससे पहले भी देवोलीन के सात महीने के बेटे पर जब ट्रोलर्स ने टिप्पणी करते हुए यह कहा था कि, "लगता है बिलकुल बाप पर गया है" तब भी देवोलीन ने ट्रोलर की क्लास लगते हुए कहा था कि, "क्यू, तेरी क्या पड़ोसी पर गए थे". उस व्यक्त भी यह ट्रोलिंग का सिलसिला और देवोलीन का जवाब सुर्खियों में था और भी देवोलीन ने ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब देकर सुर्खियां बटोरी हैं.
Recent Comments