टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रैक ‘ओ सजना’ को लेकर भारतीय पॉप संगीत के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. यह गाना नेहा कक्कड़ ने गाया है. यह गाना 90 के दशक का हिट ट्रैक ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है. इस गाने को गायक फाल्गुनी पाठक ने गाया था.

तनिष्क बागची द्वारा रचित और नेहा कक्कड़ द्वारा गाए गए नए गीत से गाने की ओरिजिनल सिंगर फाल्गुनी पाठक नाराज हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि मैं और क्या कर सकती थी? मैं कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकी. उन्होंने आगे लिखा कि मैं यह देखकर अभिभूत थी कि इतने सारे लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि वे मेरे संगीत से प्यार करते हैं और उन्हें यह (कक्कड़ का) संस्करण पसंद नहीं आया.

गाने की सफलता की बजाय पूरे दिल से गाने पर करना चाहिए काम

फाल्गुनी पाठक ने हाल ही में एक इन्टरव्यू में कहा कि उस समय, वह संगीत अधिकारों के मालिक होने के महत्व को नहीं जानती थी, जो इस तरह के मनोरंजन को रोक सकता था. उन्होंने कहा था कि काश मैं तब जागरूक होती. जब खुद पे गुज़रती है तब पता चलता है. मुझे खेद है कि मुझे इसके बारे में तब पता नहीं था, अन्यथा मैं निश्चित रूप से इसके बारे में कुछ करती.  

हालांकि, 52 वर्षीय फाल्गुनी पाठक कहती हैं कि वह मनोरंजन के विचार के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन उनका मानना ​​है कि जो कोई भी रीक्रिएटेड वर्जन पर काम करता है, उसे गाने की सफलता के बारे में सोचने के बजाय संगीत के प्रति जुनूनी होना चाहिए और पूरे दिल से गाने पर काम करना चाहिए.