टीएनपी डेस्क (TNP DESK): कॉमेडी जगत से मशहूर हुए कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स' कैफै में बीते गुरुवार यानि 10 जुलाई को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई है. बताते चले कि कैफै का उद्घाटन 7 जुलाई को हुआ था और इसके महज़ 3 दिन बाद ही गोलीबारी की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की है. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो लड्डी कपिल शर्मा से नाराज़ था क्योंकि कथित रूप से कपिल शर्मा ने अपने किसी शो में निहंग सिखों की पोशाक का मज़ाक उड़ाया था.

हमले के बाद कैप्स कैफे की ओर से पहला बयान सामने आया है. कैफे की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, दिल से एक संदेश हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के ज़रिए गर्मजोशी, समुदाय को साथ लाने और खुशी फैलाने के इरादे से 'कैप्स कैफे' की शुरुआत की थी. इस सपने के साथ हिंसा का जुड़ना दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे.

बयान में आगे लिखा गया-आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. आपके प्यार भरे शब्द, दुआएं और मैसेज हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं. यह कैफे आप सभी के उस विश्वास की वजह से है, जिसे हम मिलकर बना रहे हैं. आइए, हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और सुनिश्चित करें कि 'कैप्स कैफे' एक सुरक्षित और गर्मजोशी भरा स्थान बना रहे.