टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साउथ फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार सूर्या फिल्म इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम है. सूर्या के पिता तमिल के मशहूर अभिनेता शिवकुमार है. बावजूद इसके सूर्या ने अपनी मेहनत और दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. सूर्या को शुरुआत में फिल्मों में दिलचस्पी नहीं थी इसलिए उन्होंने कपड़ों के फैक्ट्री में काम शुरू कर दिया था.

फैक्ट्री में हजार रुपए मिलते थे महीने

सूर्या जब फैक्ट्री में काम करते थे तब उन्होंने अपनी पहचान छिपाकर रखी थी. ताकि कोई उन्हें पहचान नहीं सके. क्योंकि वो अभिनेता शिवकुमार के बेटे थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने 8 महीने तक उस फैक्ट्री में काम किया था. इस दौरान उन्हें हर महीने वेतन के तौर पर एक हजार रुपए महीने मिला करता था.

20 साल की उम्र में मिला था पहला ऑफर

सूर्या को 20 साल की उम्र में ही पहली फिल्म का ऑफर मिला था. लेकिन उस फिल्म को उन्होंने मना कर दिया था. पहली फिल्म के ऑफऱ के दो साल बाद उन्हें निर्देशक वसंत की फिल्म ‘नेररुक्कू नेर’ मिली. इस फिल्म के प्रोड्यूसर मणिरत्नम थे. वे इस फिल्म के लिए मना नहीं कर पाए और सूर्या ने साउथ की इंडस्ट्री में डेब्यू किया.

कई ब्लॉकबस्टर फिल्म में कर चुके हैं काम

सूर्या ने साल 1997 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनके लिए फिल्म ‘नंदा’ (2001) टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का भी पुरस्कार मिला था. उन्हें फिल्म के लिए बेस्ट न्यूकमर का स्क्रीन पुरस्कार भी मिला था. आज के समय में सूर्या साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं. मिली जानकारी के अनुसार वो एक फिल्म के लिए लगभग 20-25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

सूर्या का परिवार

वहीं, अभिनेता के निजी जिंदगी की बात करें तो, 11 सितंबर साल 2006  में सूर्या ने अभिनेत्री ज्योतिका संग शादी रचाई थी. दोनों ने धूमधाम से शादी की. दोनों ने सबसे पहले 1999 में आई फिल्म 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' में सबसे पहले स्क्रीन शेयर किया था. इसके बाद से ही दोनों की अफेयर की खबरें आने लगीं थी. इनके के दो बच्चे एक बेटी दीया और एक बेटा देव हैं. दोनों अपनी जीवन में काफी खुश हैं.