टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड इंडस्ट्री के डिगाज कलाकारों में से एक, ऐक्टर संजय दत्त एक बार फिर सुर्खियों में हैं, पर इस बार किसी फिल्म या उनके काम की वजह से नहीं बल्कि उनकी बेटी की वजह से. संजय दत्त क बेटी त्रिशला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसके बाद से संजय दत्त और उनकी बेटी के रिश्तें की चर्चाएँ तूल पर हैं.

दरअसल त्रिशला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हर वो इंसान जो आपका खून साझा करता है, जरूरी नहीं कि आपकी जिंदगी में जगह बनाए. कई बार सबसे थकाने वाले और नजरअंदाज करने वाले लोग भी 'फैमिली' कहलाते हैं. आपको अपनी शांति बचाने का हक है, आप चाहें तो कम संपर्क रख सकते हैं या बिल्कुल भी नहीं. आप अपने मेंटल हेल्थ को परिवार की इमेज बचाने से ज्यादा महत्व दे सकते हैं.'

वह आगे लिखती हैं,'परिवार का नाम किसी को गलत बर्ताव, मैनिपुलेशन या गिल्ट-ट्रिप करने का पास (इजाजत नहीं देता) नहीं है. आप किसी को बार-बार मौका देने के लिए बाध्य नहीं हैं, चाहे उसने आपको पाला ही क्यों न हो. अगर माता-पिता परिवार की छवि पर ज्यादा ध्यान देते हैं, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो यह समस्या है.'

हालांकि इस पोस्ट में त्रिशला ने अपने पिता का नाम नहीं लिया है, लेकिन लोग यह कयास लगा रहें हैं कि क्या त्रिशला अपने पिता संजय दत्त से नाराज हैं?

बताते चलें कि त्रिशाला अमेरिका में रहती हैं और प्रोफेशन से वह एक साइकोथैरेपिस्ट हैं. साथ ही त्रिशला अपने विचारों को खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं. वहीं उनका जन्म 1988 में संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा के यहां हुआ था और ऋचा का निधन 1996 में कैंसर से हो गया था. बाद में एक्टर संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त से तीसरी शादी की थी और मान्यता के साथ संजय दत्त के दो बच्चे, शाहरान और इकरा हैं.