टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भोजपुरी इंडस्ट्री और यहाँ के कलाकार हमेशा से ही चर्चाओं का विषय बने रहे हैं. और जब बात भोजपुरी के बादशाह और पावर स्टार माने जाने वाले ऐक्टर पवन सिंह की हो तो उनसे जुड़ी कौन्ट्रवर्सी तो आए दिन सुनने को मिलती है. ऐसे में बीते दिनों हरियाणवी एक्ट्रेस की कमर छूने के मामले में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह खूब ट्रोल हुए है. हालांकि इतने बवाल के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करते हुए माफी मांगी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा की, अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया. मुझ जब इस बात की जानकारी हुई, तो बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था. क्यों कि हम लोग कलाकार हैं, इसके बावजूद मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं.'
दरअसल हाल ही में लखनऊ में हुए एक स्टेज शो के दौरान हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव के साथ पवन सिंह ने स्टेज पर आपत्तिजनक हरकत की है. उन्हें अंजलि की कमर छूते हुए देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि पवन सिंह के माफ़ीनामे पर सोशल मीडिया पिस्ट अंजली भी स्टेटस लगते हुए लिखा है की 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं. जय श्री राम.'
बताते चले कि इस पूरे विवाद के बाद अंजली ने यह ऐलान कर दिया है की वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया है की 'अगर ये सब हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब दे देती. अब मुझे यह एहसास हुआ है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.'
इधर इस पूरे विवाद के बीच पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह हाथ जोड़े दिख रहे हैं, उनके माथे पर तिलक है. साथ ही उन्होंने इस कृप्टिक पोस्ट में लिखा है, 'एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन जाने. कोई न जाने पीर पराई.'
एक कहावत है—
— Pawan Singh (@PawanSingh909) August 30, 2025
जिस तन लागे सो तन जाने ।
कोई न जाने पीर पराई ।। pic.twitter.com/zGLJMF1kng
Recent Comments