टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक्शन थ्रिलर में पौराणिक कथाओं के तड़के वाली ब्लाक्बस्टर फिल्म कांतारा अगर आपको पसंद आई है तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी आज, 7 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है और अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' का नया लुक पोस्टर रिलीज करते हुए, उन्होंने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

वहीं पोस्टर में नज़र आ रहे ऋषभ शेट्टी के दमदार लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही पोस्टर में ऋषभ शेट्टी की पहली झलक के साथ ही इसके रिलीज डेट पर भी अपडेट दिया और पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘दैवीय सिनेमाई घटना की मच अवेटेड प्रीक्वल #KantaraChapter1, इसी साल 2 अक्टूबर, 2025 को वर्ल्डवाइड थिएटरों में रिलीज होगी." साथ ही इस पोस्टर पर होंबले फिल्म्स ने लिखा है “जहां लीजेंड का जन्म होता है और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है, कांतारा- उस मास्टरपीस का प्रीक्वल जिसने लाखों लोगों को इफेक्ट किया है. लीजेंड के पीछे की अग्रणी शक्ति को बधाई.” पोस्टर में ऋषभ शेट्टी का विकराल और अग्रेसीव रूप नज़र आ रहा है साथ ही उनके एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में ढाल दिखाई दे रही है. 

कांतारा को भी लोगों ने किया था खूब पसंद :
ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा, साल 2022 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब कांतारा चैप्टर 1 के पोस्टर रिलीज होने से फैंस की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं. कांतारा में ऋषभ शेट्टी के अलावा सप्तमी गौड़ा और किशोर जैसे अभिनेता ने भी अभिनय किया था. वहीं कांतारा चैप्टर 1 में भी ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, किशोर और जयाराम जैसे कलाकार नज़र आएंगे.