टीएनपी डेस्क(TNP DESK): करण जोहर भारतीय सिनेमा के उन हस्तियों में शुमार हैं, जिनको काफी ट्रोल किया जाता है. हाल ही में उन्हें ‘कॉफी विद करण’ शो में बेहद प्यार तो वहीं, कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. इसी से परेशान होकर उन्होंने ट्वीटर को छोड़ने का फैसला कर लिया है. फैसला ही नहीं बल्कि उन्होंने अपना अकाउंट भा बंद कर दिया है.
करण ने खुद दी जानकारी
करण जोहर ने ट्वीटर को बाय-बाय कर दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने लास्ट ट्वीट में दी. उन्होंने लिखा ‘मैं जगह बना रहा हूं और भी ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी के लिए और ये उसी ओर एक स्टेप है. गुडबाय ट्विटर!’. करण का इस तरह ट्वीटर छोड़ना उनके फैन्स को रास नहीं आ रहा है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि करण ने अचानक यह फैसला क्यों लिया. ट्वीटर छोड़ने का कोई बड़ा कारण जोहर ने भी नहीं शेयर किया है.
अपने पोस्ट को लेकर होते रहते थे ट्रोल
करण जौहर पर अक्सर नेपोटिज्म और स्टार किड्स को प्रमोट करने का आरोप लगते रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद भी करण को काफी ट्रोल किया गया था. इतना ही नहीं करण को उनके लास्ट पोस्ट में भी ट्रोल किया गया था. हाल ही में कॉफी विद करण चैट शो में भी उनके बिहेवियर को लेकर, लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. आलिया को हर एपिसोड में प्रमोट करने, सारा और जाह्नवी के बीच जाह्नवी को सपोर्ट करने को लेकर उन्हें ताने कसे गए थे. माना जा रहा है कि यही वजह है कि करण ने ट्विटर को गुडबाय कर दिया है. लेकिन उनके लास्ट पोस्ट पर भी उन्हें बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ा. एक यूजर ने लिखा- सर पूरे इंडिया में सुख शांति चाहते हो तो कॉफी विद करण वाला कचरा भी हटा दो.
Recent Comments