टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स की मौत हो गई है. उनकी मौत जिम में वर्कआउट के दौरान हो गई.'कसौटी जिंदगी की' के कलाकार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है.जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह जिम वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जिम में उन्हें छाती में दर्द हुआ तो उन्हें हास्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन नहीं बचाया जा सका. वे मात्र 46 साल के थे.
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं.उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. टीवी इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है. हाल ही में वैशाली ठाकुर, राजू श्रीवास्तव, दीपेश भान की मौत हुई है. टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया है.
Recent Comments