टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने एक बार फिर कानूनी दाव पेंच के पचड़े में फस चुकी है, जहां इस बार मामला जमीन से जुड़ा है. दरअसल हाल ही में सुहाना खान ने अलीबाग के थल गांव में जो जमीन खरीदी है वह किसानों के लिए अलॉट की गई थी. ऐसे में आरोप है कि सुहाना ने यह जमीन बिना कागज पूरे किए और जरूरी इजाजतें लिए खरीदी ली है. बताते चले कि यह जमीन सुहाना ने मुंबई के एक कारोबारी से 77 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी चुकाकर खरीदा था. इस प्लॉट को सुहाना ने कुल 13 करोड़ रुपए में खरीदा था. जमीन का ट्रांसफर 30 मई 2023 को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के जरिए किया गया था और फिलहाल मामला जांच के दायरे में है और अलीबाग के तहसीलदार से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है.

ज्ञात हो की सुहाना खान ने साल 2023-24 में 2 प्लॉट खरीदे थे जिनकी कुल कीमत 22 करोड़ रुपये है. यह प्लॉट 'देजा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के नाम पर रजिस्टर कराए गए हैं और कागजों के मुताबिक यह कंपनी गौरी खान की मां और सिस्टर इन लॉ के नाम पर रजिस्टर्ड है. ऐसे में आरोप है कि सुहाना खान ने जमीन खरीदते वक्त कागजों में खुद को किसान बताया है. मामला तूल पकड़ने के बाद अब इसकी जांच चल रही है और डिप्टी कलेक्टर संदेश शिकरे ने अलीबाग के तहसीलदार से इस केस में एक निष्पक्ष रिपोर्ट मांगी है.

अभी तक सुहाना ने अपने करियर की एक फिल्म कर चुकी हैं जो बुरी तरह फ्लॉप रही थी. उनकी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें, उनकी ऐक्टिंग स्किल्स के कारण जमकर ट्रोल किया गया था. वहीं मौजूद समय में वह एक बड़ी फिल्म "किंग" में नज़र आने वाली हैं, जिसमें उनके पिता शाहरुख खान लीड रोल में रहेंगे.