टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2020 के लिए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ एक्टर सूर्या को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया. अजय को फिल्म ‘तान्हा जी’ (2020) के लिए मिला है तो सूर्या को फिल्म 'सोरारई पोटरु' के लिए बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया गया है. 

अजय को तीसरी बार मिला नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि अजय देवगन बॉलीवुड का बड़ा चेहरा हैं. अभी तक उन्हें तीन नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं. सबसे पहले उन्हें फिल्म ज़ख्म (1998) और फिर द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002) के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. वहीं, अब अजय देवगन को फिल्म 'तान्हा जी' (2020) के लिए मिला है. यह तीसरा मौका है जब अजय देवगन ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. इसकी एक झलक खुद अजय ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अजय ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद एक भावुक पोस्ट किया है.

Instagram पर अजय ने शेयर की पोस्ट
एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'जीत या आशीर्वाद की कोई गिनती नहीं होती, बस इसके लिए आभारी महसूस कर रहा हूं, सबसे महत्वपूर्ण बात आपका प्यार है, मैं इस जीत को आप सभी के साथ शेयर करता हूं, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ये पुरस्कार पाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं'.

पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंचे थे साउथ एक्टर
वहीं, साउथ स्टार सूर्या को भी नेशनल अवॉर्ड मिला वो पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंचे थे. सूर्या को फिल्म 'सोरारई पोटरु' के लिए बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर अजय देवगन और सूर्या में काफी दोस्ती देखी गई. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनका जिक्र करते अजय देवगन ने लिखा, 'ये बहुत ही शानदार समय था जब बेहद खास और बेस्ट एक्टर विनर सूर्या के साथ ये खास पल बिताने का मौका मिला था, मैं उनके टैलेंट की बहुत इज्जत करता हूं, मुझे उनकी फिल्में बेहद पसंद हैं'.

इन फिल्मों में दिखेंगे अजय
हाल ही में अजय देवगन की 'दृश्यम 2' का रिकॉस टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म इस साल 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा अजय की फिल्म 'थैंक गॉड' 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अजय की अपकमिंग फिल्में भोला और सिंघम-3 भी हैं.

क्यों दिए जाते हैं Natinal Film Awards
सिनेमा की दुनिया में बेहतरीन काम करने वाले अभिनेता-अभिनेत्री और कलाकारों को ये अवॉर्ड दिए जाते हैं. इनकी शुरुआत फिल्म जगत से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए की गई थी ताकि बेहतरीन सिनेमा का निर्माण हो सके.

कौन चुनता है National Film Awards के विनर
डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स के अनुसार अवॉर्ड विजता चुनने वाले निर्णायक मंडल में सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियां और कला व अन्य क्षेत्रों के जाने-माने लोग शामिल होते हैं. यह ज्यूरी डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स ही नियुक्त करता है. अवॉर्ड्स के लिए नियम भी तय हैं. इस नियमावली को नेशनल फिल्म अवॉर्ड रेगुलेशंस कहा जाता है. 

किसे मिले हैं सबसे ज्यादा National Film Awards
शबाना आजमी को अब तक 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. सत्यजीत रे की फिल्म को चार बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. शाहरुख खान की सात फिल्में इस अवॉर्ड्स से नवाजी जा चुकी हैं.