TNP DESK (टीएनपी डेस्क) : टेलीविजन शो के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम एक बार फिर से ऑडियंस को हंसी के समुंदर में डुबोने आ रहे हैं. जहां नेटफ्लिक्स ने ऑफिसियल रूप से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है. बता दें यह शो 21 जून 2025 से स्ट्रीम होगा, वहीं इस बार शो में हंसी का डोज दोगुना होने नजर आने वाला है.

कौन-कौन होंगे इस बार शो में साथ?

इस बार कपिल शर्मा के साथ इस सीजन में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह जैसे पसंदीदा कलाकार नजर आएंगे. बता दें टीजर में सुनील ग्रोवर का "जांघ पर टैटू" वाला मजाक पहले ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वहीं ये देखने के बाद फैंस शो देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे है.

क्या कुछ नया है इस सीजन में?

ऑडियंस को मिलेगा स्टेज : बता दें इस बार शो में ऑडियंस को भी अपना टैलेंट स्टेज पर दिखाने का मौका मिलेगा, जिससे शो और भी इंटरैक्टिव और मजेदार होने वाला है .

शो में सेलिब्रेटी की एंट्री: बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ क्रिकेट और म्यूजिक की इंडस्ट्री के बड़े नाम भी शो में आकर शो की शोभा बढ़ाएंगे.

नई थीम और सेगमेंट्स: टीम ने ऑडियंस से दबा किया है कि इस बार शो में नए ट्विस्ट और सेगमेंट्स होंगे, जो ऑडियंस को पहले से भी ज्यादा हंसाएंगे.

शो कब और कहाँ देखें?

द ग्रेट इंडियन कपिल शो' आप नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर देख सकते है. साथ ही बता दें कि इस शो की शुरुआत 21 जून 2025 से हो रही है, वहीं नए एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे आप देख सकते है.

 फैंस की रिस्पॉन्स 

टीजर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें कई लोगों ने सुनील ग्रोवर की वापसी से भी बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे है, जबकि कुछ ने शो को "हंसी का पावरहाउस" कहा.

जानकारी के अनुसार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन न केवल हंसी का डबल डोज लेकर आ रहा है, बल्कि ऑडियंस को भी स्टेज पर लाकर एक नया मौका देने वाला है. तो चलिए आप 21 जून से शो देखने के लिए आपने पेट को पकड़ कर तैयार हो जाए, क्योंकि शो देखने के बाद हंसते हस्ते आपके पेट में दर्द न हो जाए .