टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने शानदार करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. 23 सितंबर 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया. यह शाहरुख खान के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है, जिसे पाकर वह बेहद भावुक नजर आए.

इस श्रेणी में शाहरुख खान के साथ अभिनेता विक्रांत मैसी को भी सम्मानित किया गया. विक्रांत को उनकी फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला. नेशनल अवॉर्ड के नियमों के अनुसार जब दो कलाकारों को संयुक्त रूप से यह सम्मान दिया जाता है, तो उन्हें अलग-अलग मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाते हैं, जबकि पुरस्कार राशि एक लाख रुपये दोनों के बीच बराबर बांटी जाती है.

बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में रानी मुखर्जी ने जीत हासिल की. उन्हें उनकी चर्चित फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए यह अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. कोरियोग्राफी के क्षेत्र में अपने शानदार योगदान के लिए वैभवी मर्चेंट को सम्मानित किया गया.

साथ ही सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह अवॉर्ड भारतीय फिल्म जगत में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है. मोहनलाल मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने चार दशकों से अधिक समय में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनका अभिनय रेंज कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और गंभीर किरदारों तक फैला हुआ है. वह न केवल मलयालम फिल्मों में, बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुके हैं.