टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हालही में फिल्म रामायण के बजट को लेकर खूब चर्चा हुई थी, जिसमें ये खुलासा हुआ था की यह फिल्म 1600 करोड़ में बन रही है. पर ताज़ा रेपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में 1600 करोड़ से भी ज्यादा का बजट लगने की आशंका जताई गई है. ऐसे में पहले ये चर्चा ज़ोरों पर थी की फिल्म के पहले पार्ट की लागत 900 करोड़ रुपये और दूसरे पार्ट की लागत 700 करोड़ रुपये है. वहीं ताज़ा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है की फिल्म की लागत करीबन 500 मिलियन दो यानि की लगभग 4000 करोड़ रुपये होगी. अब इस मेगा बजट फिल्म से लोगों की उम्मीदें और बढ़ चुकी हैं क्योंकि फिल्म में मेकर्स विश्वस्तरीय वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स लगाने की योजना बना रहे हैं जिसमें काफी बड़े बजट की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ फिल्म में AI तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
बताते चले की फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं. इसके साथ ही KGF स्टार यश रावण का कीर्दन निभा रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म में भगवान हनुमान की भूमिका में सनी देओल नज़र आएंगे. इसके साथ ही राजा दशरथ की भूमिका, लेजेंडरी ऐक्टर अरुण गोविल निभा रहे हैं. इनके अलावा KGF स्टार यश फिल्म में रावण की भूमिका में नज़र आएंगे वहीं लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे दिखाई देंगे.
Recent Comments