टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड के जाने माने कलाकार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस चुकी है. दरअसल पुणे की एक अदालत ने एक्टर अक्षय कुमार, अरशद वारसी और डायरेक्टर सुभाष कपूर को उनकी आने वाली फिल्म को लेकर नोटिस भेजा है. वकील वाजिद खान की शिकायत के बाद तीनों को यह नोटिस भेज गया है, जिसमएओइन लिखा है की फिल्म में कानूनी दांव पेंच और कोर्ट की प्रोसिडिंग्स को गलत तरीके से दर्शाया है और उनका मज़ाक भी बनाया है. नोटिस में यह भी कहा गया है की फिल्म में लीगल प्रोफेशन को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है और फिल्म कोर्ट का अपमान करती है. साथ हो जुजों को अपमानित करते हुए 'मामू' कहे जाने का भी विरोध किया गया है. ऐसे में कोर्ट ने फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय और अरशद, साथ ही निर्देशक सुभाष कपूर को 28 सितंबर को कोर्ट में उपस्थित होने को कहा है.
बताते चले की फिल्म को लेकर पहले भी शिकायत हो चुकी है. इससे पहले भी अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के खिलाफ केस दायर किया था, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया है. असल में, अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने फिल्म को लेकर यह बात कह थी कि फिल्म में जजोंं और वकीलों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म की शूटिंग पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए, हालांकि यह मामल अब रफा दफा हो गया है.
फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' आगामी 19 सितंबर को रिलीज होगी. वहीं फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुम खुरेशी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, अन्नू कपूर, बोमन ईरानी, सीमा बिस्वास और संजय कपूर जैसे उम्दा कलाकार मौजूद है. इसके अलावा फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है.
Recent Comments