टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 59  की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. हार्ट अटैक के बाद 42 दिनों तक वह ज़िन्दगी की जंग लड़ते रहे. मुंबई में वर्कआउट करते समय उनके चेस्ट में दर्द उठा और उन्हें आननं-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स ने उनकी हालत गंभीर बताया था. 

डॉक्टर्स ने कर दिए थे हाथ खड़े 

अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी. उनकी हालत देख डॉक्टर्स ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे. कुछ दिनों पहले ही डॉक्टरों ने उनके हेल्थ अपडेट को लेकर बुलेटिन जारी किया था, जिसमें बताया था कि राजू श्रीवास्तव के  ब्रेन ने एकदम काम करना बंद कर दिया है. राजू श्रीवास्तव को एम्स के कार्डियोलॉजी न्यूरो साइंस बिल्डिंग के आईसीयू में भर्ती किया गया था . 

शॉक में  फैंस

राजू श्रीवास्तव बेहद हसमुख और खुशमिजाज़ इंसान थे. अपने अतरंगी बातें और INSTANT जोक्स के लिए मशहूर राजू इंडिया भारत के वन ऑफ़ द बेस्ट कॉमेडियन माने जाते थे. उन्होंने अपने कॉमेडी करियर के शुरुआत रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से शुरू की थी. जिसके बाद वो अनगिनत रियलिटी शोज में नज़र आये. इसके बाद उन्होंने कई फिल्म भी की. एक दौर रहा जब राजू श्रीवास्तव ने बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, कई कॉमेडी शो भी जज किया और लोगों के दिलों पर राज़ किया. वो आखिरी बार सोनी टीवी की कॉमेडी शो इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन (India’s laughter champion) में नज़र आये थे. उनके हार्ट अटैक की खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैल गई. खबर जान के उनके सभी फैंस शॉक में थे. अब उनके मौत की खबर से उनके फैंस को भारी झटका लगा है. किसी ने सोचा नहीं था की हस्ते-खेलते राजू की हार्ट अटैक से मौत होगी.