टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अक्षय कुमार की अपकंमिग फिल्म राम सेतु का ट्रेलर आज यानी 11, अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर काफी शानदार लग रहा है. ट्रेलर को देखने के बाद लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर का सबसे बहतरीन हिस्सा है. उसका बैकग्राउंड में बजने वाला राम-राम का BGM, जो काफी लाजवाब है. रामसेतु का ट्रेलर देखने के बाद फैंस अब फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर उनकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.

अब ट्रेलर के कहानी की बात 
राम सेतु फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया से होती है. जहां कांग्रेस की सरकार भारत और श्रीलंका के बीच बने प्राचीन पत्थरों से बने सेतु को तोड़ने की याचिका लगाती है. सरकार राम सेतु को तोड़ना चाहती है ताकि दोनों देशों के बीच समुद्री ट्रांस्पोर्टेशन को बढ़ावा मिल सके. मगर राम सेतु भारत की पहचान और हिन्दुओं की आस्था का केंद्र और रामायण के भगवान श्री राम से जुड़ा है. तो इसे बचाने के लिए भी विपक्ष सामने आता है. तभी आर्कियोलॉजिस्ट अक्षय कुमार की एंट्री होती हैं जिन्हे राम सेतु को यह साबित करने की जिम्मेदारी दी जाती है कि यह कोई नेचुरल फिनोमिना नहीं बल्कि श्री राम जी और उनके द्वारा बनाया गया राम सेतु है. इसी दौरान उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की जाती है. 

अब VFX की बात
ट्रेलर में VFX कमाल की नजर आ रही है. चाहे घने जंगलों की बात करे या समुंद्र के अंदर के सीन्स की. फिल्म की VFX से लेकर सिनेमेटोग्राफी और एक्शन तक काफी कमाल का है.  

जानिए रिलीज डेट 
बता दें कि 2 मिनट 10 सेकंड के ट्रेलर ने लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. लोगों को अब फिल्म के रिलीज का इंतजार है. दरअसल, फिल्म दिवाली के ठीक एक दिन बाद 25 अक्टूबर को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी.