टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'परम सुंदरी' को देखने के लिए अब फैंस को थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है. दरअसल फिल्म को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है. जिसमें ये पता चला है कि ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म अब 25 जुलाई, 2025 के बजाए अगस्त में रिलीज की जाएगी.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' के साथ 'परम सुंदरी' का टीजर दिखाया गया है था और इसी के साथ 'परम सुंदरी' फिल्म की रिलीज की डेट आगे बढ़ने की जानकारी सामने आई है. जिससे ये साफ हो गया है कि 'परम सुंदरी' अगले माह अगस्त में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की नई रिलीज डेट के लिए कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

सिद्धार्थ और जाह्नवी की फिल्म 25 जुलाई को रिलीज ना होने की वजह है अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2', जिसकी वजह से परम सुंदरी की रिलीज डेट टाली गई है.

साथ ही फिल्म 'परम सुंदरी' का टीजर मई के महीने में रिलीज हुआ था और में सिद्धार्थ मल्होत्रा को नॉर्थ के लड़के और जान्हवी कपूर को साउथ की लड़की के रूप में दिखाया गया है. साथ ही टीजर में सोनू निगम की आवाज में गाने भी सुनाई दे रही है.