टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सलमान खान काफी समय से बड़े परदे से दूर हैं. उनके फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान के फैंस के लिए अच्छी खबर है. सलमान अपनी आने वाली दो फिल्मों ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. अभिनेता ने शनिवार को ‘टाइगर 3’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की. फिल्म अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, ‘किसी का भाई किसी की जान’ को भी एक नई रिलीज़ डेट मिलेगी. मगर, इस बारे में अभी मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी फिल्म
इससे पहले, ‘किसी का भाई किसी की जान’ दिसंबर 2022 में रिलीज़ होने वाली थी. मगर, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘किसी का भाई किसी की जान’ अब ईद 2023 पर रिलीज़ होगी. ‘टाइगर 3’ से पहले सलमान ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं. यह 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी. अब इस फिल्म को भी आगे बढ़ा दिया गया है और यह अब 21 अप्रैल, यानी ईद 2023 को होगी.
सलमान खान के साथ ये सितारें भी आएंगे नजर
सलमान खान के अलावा ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और राघव जुयाल भी नजर आएंगे. इससे पहले, सलमान ने एक दिलचस्प टीज़र में फिल्म से अपना पहला लुक साझा किया था. वह फिल्म के इस टीज़र में लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं.
Recent Comments