टीएनपी डेस्क(TNP DESK): Sapna Choudhary new Song Nachho Nachho: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी लुक्स, डांस और गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. वहीं, सपना चौधरी का एक नया गाना आया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने का नाम है 'नाचो नाचो'. गाने में सपना अपने ठुमकों से फैंस को बेकरार कर रही है.
Prabh Bains ने लिखे हैं गाने के बोल
सपना पंजाबी कुड़ी बनकर देसी क्वीन अपने जबरदस्त डांस से सबका दिल जीत रही है. इस गाने में सपना के साथ पंजाबी सिंगर दिल संधू और दिपक ढिल्लों नजर आ रहे हैं. गाने के बोल Prabh Bains ने लिखे है और खबर लिखे जाने तक गाने पर 1,139,670 व्यूज आ चुके थे.
पटियाला सूट और लंबी चोटी में बेहद हसीन लग रही सपना
इस गाने में सपना ब्लैक कलर की पटियाला सूट और लंबी चोटी में बेहद खुबसूरत लग रही है. आने वाले समय में गाना सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा रहा है. आपने देखा क्या सपना का नया और धांसू गाना.
Recent Comments