टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान अपने प्रशंसकों के लिए एक और एक्शन से भरपूर फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'किंग'. इस फिल्म में शाहरुख खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की मज़ेदार जोड़ी देखने को मिलेगी साथ ही फिल्म में राघव जुयाल और सौरभ शुक्ला भी देखने को मिलेंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अनुमानतः फिल्म अगले साल यानी की 2026 के अगस्त में आएगी.

इधर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अभय वर्मा भी फिल्म में नजर आएंगे. बताते चलें की सुहाना ने साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर जोया अख्तर की द आर्चीज से अभिनय की शुरुआत की. वहीं अभय ने भी साल 2024 की हॉरर फिल्म मुंज्या से प्रसिद्धि पाई है.

पहली बार फिल्म में पिता-पुत्री की जोड़ी नजर आएगी 
इधर किंग में शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. बाप-बेटी की यह जोड़ी इससे पहले आर्यन खान द्वारा निर्देशित एक विज्ञापन में साथ नजर आई थी. वहीं इस फिल्म से पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आए थे, जो साल 2023 के सितंबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी करोड़ों का करोबार किया था.

किंग में नजर आएंगे ये कलाकार:
इन कलाकारों के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है.