TNP DESK: 'स्क्विड गेम 3' सीरीज के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है. सीरीज के बारे में नेटफ्लिक्स की ओर से जानकारी दी गई है कि 'स्क्विड गेम' सीज़न 3 का प्रीमियर 27 जून 2025 को रिलीज होगा. यह सीज़न सीरीज़ का लास्ट सीजन होगा .उम्मीद है कि ये सीरीज ऑडियंस को पसंद आयेगा और उन्हें एक अलग खुशी देगी.
स्क्विड गेम 3 लास्ट सीजन –बता दे दक्षिण कोरियाई का थ्रिलर 'स्क्विड गेम' का ये तीसरा सीज़न है . इस सीरीज़ का ये लास्ट सीजन है,जहां इसके डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक ने इसकी जानकारी दी है. यह सीज़न कहानी के एक निर्णायक मोड़ पर खत्म होगा .सीज़न 2 के एंड के बाद, सीज़न 3 में ऑडियंस को और भी एक्शन एंड इंट्रेस्टिंग स्टोरी की उम्मीद है .
सीरीज की स्टोरी –सीज़न 3 की स्टोरी पिछले सीज़न के स्टोरी से कंटिन्यू रहेगी. बता दे मैन कैरेक्टर सोंग गी-हुन है, जो सीज़न 2 के अंत में गेम को खत्म करने की कोशिश करता है, अब एक नई चुनौती का सामना करेग.'फ्रंट मैन' की वापसी और नए कैरेक्टर की एंट्री से स्टोरी में नए मोड़ आएंग.
मैन कैरेक्टर –सीज़न 3 में कई मैन कैरेक्टर वापसी करेंगे.जिनमें ली जंग-जे, ली ब्युंग-हुन (फ्रंट मन), वी हा-जू,पार्क ग्यू-यं ,पार्क सुंग-हु ,जो यू-र, कांग ए-शि ,यांग डोंग-ग्यू शामिल है.इनके अलावा, कुछ नए चेहरे भी इस सीज़न में दिखाई देंगे, जो कहानी में नई मोड लेके आयेंगे.
नई चुनौतियँ –इस सीज़न में एक नई खतरनाक गुड़िया 'चुल-सु' की एंट्री होगी, जो 'यंग-ही' की तरह ही डरावनी और जानलेवा है. नए गेम्स और चुनौतियाँ ऑडियंस को एक बार फिर से स्क्रीन से चिपकाए रखेगी.
Recent Comments