टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अक्षय कुमार स्टारर फिल्म राम सेतु (Akshay Kumar starrer film Ram Setu) का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. महज 56 सेकेंड का यह टीजर फैंस के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. टीजर को देखने के बाद अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

भक्ति के साथ एक्शन भी जोरदार

फिल्म का टीजर शंखनाद के साथ शुरू होता है और जय श्री राम के साथ अंत होता है. भक्ति के साथ-साथ टीजर में काफी एक्शन सीन्स भी दिखाए गए हैं. जो काफी रोचक है. राम सेतु को बचाने के लिए महज तीन दिन बाकि हैं और उसे बचाने निकले अक्षय को क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ता है ये भी दिखाया गया है. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

अक्षय को फिल्म से काफी उम्मीदें

इस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है जबकि अरुणा भाटिया और विक्रम मलहौत्रा ने निर्देशित किया है. अक्षय कुमार को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि अक्षय की पिछली फिल्म रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी. ऐसे में अक्षय कुमार और उनके फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी.