टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन किया गया था. ऐसे में अब हमले के करीबन दो महीने बाद इन पाकिस्तानी अभिनेता और अभिनेत्रियों के अकाउंट से बैन हटाया गया है. 

इन कलाकारों के अकाउंट से हटा बैन:
जिन अकाउंट से बैन हटाया गया है उनमें पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकैन, सबा कमर, युमना जैदी, दानिश तैमूर, अहद रजा मीर, दानानीर मोबीन और हिबा कादिर जैसे कलाकारों के नाम शामिल है.

इन कलाकारों के अकाउंट पर जारी है प्रतिबंध:
हालांकि अभी भी कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनके नाम पर प्रतिबंध जारी है. इस सूची में अभिनेत्री हानिया आमिर का नाम सबसे पहले आता है. बताते चले की हालही में आई दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में भी हानिया आमिर ने काम किया है जिसके कारन यह फिल्म भारत में बैन की गई थी. वहीं इसके अलावा फवाद खान, माहिर खान, अली ज़फ़र, और मशहूर सिंगर आतिफ असलम के अकाउंट पर प्रतिबंध कायम है.

इन कलाकारों के अलावा 16 यूट्यूब चैनल्स पर भी प्रतिबंध लगाया गया था, जो कायम है. जानकारी के अनुसार इन यूट्यूब चैनल्स पर भारत के लिए भड़काऊ और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगा था, जिनमें कुछ चैनल्स के मिलियन में सब्सक्राइबर्स भी हैं.