TNP DESK: जुलाई के पहले हफ्ते में ही पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर वेब सीरीज़ 'क्रिमिनल जस्टिस फैमिली मैटर' अब अपना फाइनल एपिसोड 8 ले कर आ रहा है. इस सीज़न के लास्ट एपिसोड के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.आपको बताए बीते दिन 26 जून को इसका एपिसोड 7 जारी किया गया था.इसके बाद से लास्ट एपिसोड को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
सीज़न 4 की कहानी
क्रिमिनल जस्टिस अ फैमिली मैटर के इस सीजन में नर्स रोशनी सलूजा की हत्या के मामले को दिखाया गया है. जिसमें एक प्रभावशाली परिवार के सदस्य राज नागपाल मुख्य संदिग्ध हैं.जहां माधव मिश्रा इस केस को सुलझाने के लिए संघर्ष करते इस सीरीज में नजर आते है. सीरीज में परिवार के अंदर के रहस्य और झूठ सामने आ रहे हैं.पंकज त्रिपाठी रोशनी सलूजा की हत्या के रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश करेंगे.
रिलीज़ शेड्यूल और फिनाले की तारीख
पहले तीन एपिसोड 29 मई 2025 को रिलीज हुआ था ,जहां अब जुलाई के पहले हफ्ते में 3 जुलाई 2025 को क्रिमिनल जस्टिस अ फैमिली मैटर का लास्ट एपिसोड JioHotstar पर स्ट्रीम होगी. फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है कि आखिर इस सीज़न में क्या होगा
दर्शकों की प्रतिक्रिया
पंकज त्रिपाठी के माधव मिश्रा के किरदार को फैंस और समीक्षकों से सराहना मिली है. लेकिन कुछ फैंस ने एपिसोड की साप्ताहिक रिलीज़ पर नाराज़गी जताई है.वही फैंस को इस बार मेकर्स से कुछ दिलचस्प ट्विस्ट की उम्मीद है. हर रविवार को क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 का नया एपिसोड जारी किए जाने पर फैंस ने नाराज़गी जताई है.
क्या माधव मिश्रा सुलझाएंगे केस?
अब तक की एपिसोड्स ने फैंस को कई सवालों के साथ छोड़ दिया है. क्या माधव मिश्रा रोशनी की हत्या के पीछे के केस को सुलझा पाएंगे. इसका जवाब फिनाले एपिसोड देख कर ही मिलेगा.क्या आप तैयार हैं इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए?
Recent Comments