टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लगातार विवादों में घिरती जा रहीं है. अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके बाद मुस्लिम लीग में दंगे रोकने वाले गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कर, उन्हें नोटिस भेजा है.

असल में फिल्म के ट्रैलर में गोपाल मुखर्जी के परिचय में  लिखा गया था 'एक था कसाई'. इसी मुद्दे को लेकर शांतनु ने शिकायत दर्ज कराई है, और फिल्म के मकर्स पर उनके दादाजी की गलत छवि पेश करने के आरोप लगाए हैं. शांतनु ने बताया कि गोपाल मुखर्जी कसाई नहीं बल्कि एक पहलवान और अनुशीलन समिति के मुख्य सदस्य थे. साथ ही उन्होंने सन 1946 में मुस्लिम लीग के दंगे रुकवाने में अहम भूमिका निभाई थी. शांतनु ने शिकायत दर्ज करते हुए फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को माफी मांगने को कहा है.

बताते चलें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्माता ने ही द बंगाल फाइल्स बनाई है, और द कश्मीर फाइल्स की तरह ही यह फिल्म भी रिलीज से पहले विवादों में घिर चुकी है. डायरेक्टर ने कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार को फिल्म के जरिए दिखाया था, उसी तरह फिल्म द बंगाल फाइल्स में भी विवेक अग्निहोत्री ने बंगाल में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार को दर्शाया है. फिल्म में उस नरसंहार को दिखाया गया है, जो वहाँ के लोगों के ऊपर गुजरी है.

वहीं फिल्म में दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेड़ा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास, मोहन कपूर, एकलव्य सूद और अनुभा अरोड़ा की मुख्य भूमिका है. बता दें फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.