टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कुली' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ट्रेलर में रजनीकांत का दमदार एक्शन से देखने को मिल रहा है, जिन्हें उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में रजनीकांत के कई सारे एक्शन सीन्स को दिखाया गया है.

फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसमें दमदार एक्शन के साथ सस्पेंस भी देखने को मिलेगा. बताते चले कि फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) से ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिल चुकी है.

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ इसी महीने यानि की 14 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है, साथ ही यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी तमिल इंटरनेशनल रिलीज़ मानी जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 100 से ज्यादा देशों में रिलीज़ की जाएगी.

फिल्म ‘कुली’ में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा दिग्गज अभिनेता नागार्जुन, बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता आमिर खान, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जो लोकेश कनगराज के साथ उनकी लगातार चौथी फिल्म है. इधर बताते चलें कि रजनीकांत की फिल्म कुली इस साल की उनकी पहली फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने साल 2024 में फिल्म वेट्टैयन में काम किया था.