टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फैशन इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में है. पर इस बार चर्चा का विषय उनके कपडे नहीं, खुद उनकी शक्ल है.
दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद के वीडिओ और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं. फोटो में उर्फी के होठों की हालत बेहद खराब नजर आ रही है.
असल में मामल यह है कि उर्फी जावेद ने 9 साल बाद अपने लिप फिलर्स हटावा दिए हैं और इस ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ा है. इसी वजह से उर्फी के होंठ हद से ज्यादा सूज गए हैं. वहीं एक वीडिओ भी वायरल हो रहा है जिसमें उर्फी के होंठो पर इंजेक्शन लगाया जा रहा है, जिस दौरान उन्हें काफी दर्द में भी देखा जा सकता है. बताते चले कि इसे हटवाना बेहद दर्दनाक होता है, जिसके कारण उर्फी जावेद की यह हालत हुई है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, 'नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने फिलर्स को हटवाने का फैसला किया, क्योंकि वे हमेशा गलत जगह पर लगे थे. मैं उन्हें फिर से लगवाऊंगी, लेकिन नेचुरल तरीके से. मैं फिलर्स को बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं. इसे हटवाना बेहद दर्दनाक होता है. इसके अलावा, यह बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं, ये सारे फैंसी क्लीनिक वाले डॉक्टर कुछ नहीं जानते. आखिरकार मुझे सही डॉक्टर मिल गए. '
Recent Comments