टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अपने अतरंगी कपड़ों के लिए चर्चा में रह रही एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने हालही में अपने बॉयफ्रेंड को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ चुकी हैं.
हालही में दिए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने यह खुलासा किया कि वो सिंगल नहीं हैं और उनका बॉयफ्रेंड है. उर्फी जावेद ने इंटरव्यू में बताया कि उनका बॉयफ्रेंड इतना लंबा है कि उन्हें मैच करने के लिए उर्फी को ऊंची हिल्स पहननी पड़ती है. उर्फी जावेद ने बताया की उनके बॉयफ्रेंड की हाइट 6'4 है. वह आगे कहती हैं की उनका बॉयफ्रेंड दिल्ली से है और काफी शर्मीला भी है. साथ ही उसके इंस्टाग्राम पर एक भी पोस्ट नहीं है. नाही उसकी कोई डिजिटल पहचान है.
उर्फी ने बताया की वह हर हफ्ते शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलते हैं और साथ में टाइम स्पेंड करते हैं. साथ ही उनके बॉयफ्रेंड की हाइट मैच करने के लिए उन्हें 8.6 इंच की लंबी हिल्स पहननी पड़ती है. इंटरव्यू में उर्फी ने यह भी खुलासा किया है की, एक बार उनके बॉयफ्रेंड की अरेंज मैरिज तय हो रही थी, जिसे उर्फी ने ही तुडवाया था.
बताते चले की अपने अतरंगी फैशन सेंस के कारण उर्फी जावेद हमेशा से ही लाइमलाइट में रहीं हैं. वहीं हालही में उनके सुजे हुए होठों के कारण भी उर्फी चर्चाओं का विषय रही हैं.
Recent Comments