TNP DESK: यशराज फिल्म्स की अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म एक्शन थ्रिलर 'वॉर 2' का टीज़र 20 मई 2025 को जूनियर एनटीआर के बर्थडे के अवसर पर रिलीज़ किया गया. बता दे इस फिल्म के टीज़र में ऋतिक रोशन के किरदार कबीर और जूनियर एनटीआर के नए रोल के बीच की टक्कर को दिखाया गया है, जबकि कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक भी फैंस को खूब पसंद आया है. वहीं अब टीजर देखने के बाद फैंस मूवी देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे है.
टीज़र को लेकर टिप्पणियां
टीज़र के रिलीज़ होने के 24 घंटे के अंदर ही यूट्यूब पर 'फाइटर' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए शानदार व्यूज़ हासिल किए, लेकिन वही प्रभास और अल्लू अर्जुन की फिल्मों के टीज़र्स से पीछे है. उम्मीद है कि लोगों की फिल्म पसंद आएगी.हालांकि, टीज़र को लेकर कुछ टिप्पणियां भी सामने आई हैं.जहां फैंस ने टीज़र की CGI क्वालिटी, और खास कर कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक, को लेकर फैंस बातें बना रहे है. कुछ ने इसे 'विंडोज़ वॉलपेपर' जैसी नाम भी दिया है.
इंडिपेंडेंस डे वीक में रिलीज होगी फिल्म
इसके अलावा फिल्म में, एक्शन कोरियोग्राफी और जूनियर एनटीआर की कास्टिंग को लेकर भी कई सवाल उठाए गए है. जहां कुछ फैंस ने कहा कि फिल्म में मिसकास्ट है. बता दें फिल्म 'वॉर 2' का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, और यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. ऑस्कर्स फिल्म को इंडिपेंडेंस डे वीक में रिलीज करने की प्लानिंग की गई है.
फिल्म की डिटेल्स
फिल्म ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट कर रहे है. वही इस फिल्म की प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा की जा रही है. बता दे यह फिल्म ‘टाइगर’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वार’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों के बाद स्पाई यूनिवर्स की नंबर 6th फिल्म है. वॉर 2 एक्शन थ्रिलर फिल्म को 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
Recent Comments