टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म, 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म स्पाई यूनिवर्स की थीम पर बेस्ड होगी जिसमें ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने भी अपने X अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "इस वॉर में किसी एक का साथ देना आसान नहीं होगा." 'वॉर 2 में उनके साथ जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. 

बात करे ट्रेलर की तो फिल्म के ट्रेलर में ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है जहां न सिर्फ ऋतिक रोशन बल्कि फिल्म में मौजूद अभिनेत्री कियारा आडवाणी का भी एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा. साथ ही फिल्म में वॉर 1 के हीरो टाइगर श्रॉफ की तस्वीर दिखा गई है, जहां कबीर यानि की ऋतिक रोशन उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा फिल्म को यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. साथ ही फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.

बता दें की ऋतिक रोशन के साथ अयान मुखर्जी की यह पहली फिल्म है. वहीं फिल्म वॉर 2 के ट्रेलर को रिलीज हुए महज़ कुछ ही घंटे हुए हैं, पर फैंस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं, और कुछ ही घंटों में ट्रेलर के व्यूज लाखों में पहुँच चुके हैं.