TNPDESK: आपसे हर कोई डरता है लेकिन हम आपसे भी नहीं डरते है...ये तो याद है ना वासेपुर में डेफिनिट ने अपने फैजल भइया को बोला था. जिसपर खूब ताली बजी थी. अब बिग बॉस में पहुँचने के बाद डेफिनिट चर्चा में है. सिर्फ धनबाद ही नहीं पूरे देश में आज डेफिनिट को लोग पसंद कर खूब ताली बजा रहे है. पूरे देश में ट्रेंड कर रहा है वजह है सलमान खान का शो बिग बॉस... जिसमें डेफिनिट यानी जीशान कादरी पहुंचे है और खूब धमाल मचा रहे है.
तो चलिए फिर से इस डेफ़िनिट यानी ज़ीशान कादरी के बारे में थोड़ा जा जान लेते है.ज़ीशान कादरी एक अच्छे लेखक,डायरेक्टर और एक्टर है. वासेपुर की कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई थी. एक छोटे से शहर में हुई घटना को इतनी बेहतरीन तरीके से बॉलीवुड में परोसा की हर कोई इस फिल्म को देखने को बेताब दिखा. फिल्म लिखने के साथ जो किरदार ज़ीशान कादरी ने किया वह तो सबसे चर्चा में रहा.
पहला डायलॉग-आपसे हर कोई डरता है, लेकिन हम आपसे भी नहीं डरते है और दूसरा तो कमाल का ही था. जिसमें डेफिनिट बोलता है भइया कश्मीरी सेब लाये है लीजिये खाइये और फिर धमाका होता है. यह सब फिल्म के वो पल है जिसपर हर कोई ताली बजा रहा था.
अब फिल्म नहीं देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो बिग बॉस में ज़ीशान कादरी पहुंचे है. इसकी ख़ुशी पूरे धनबाद में है. जगह-जगह उनके लिए पोस्टर लगा दिए गए.और हर कोई इस शो को देख रहा है. मजे की बात है कि जिसने कभी नहीं देखा वह भी डेफिनिट को देखने के लिए बेताब है.
अब ज़ीशान कादरी को थोड़ा जान लेते है. यह भाई साहब कही और के नहीं बल्कि अपने धनबाद के वासेपुर के ही रहने वाले है. शुरू से ही लिखने का शौक रहा. डायलॉग बोलते और जब भी एक्टिंग का मौका मिला वह कभी पीछे नहीं हटे. छोटा भी रॉल बखूबी निभाया है. 2009 से अब तक इन्होंने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा. हमेशा मेहनत के दम पर आगे बढ़ते गए.
इसी का नतीजा है कि कई बड़े सम्मान से भी नवाजे गए है. IIFAअवार्ड बेस्ट डायलॉग के लिए मिला तो वहीं बेस्ट सपोर्टिंग saifa से नवाजा गया है सिर्फ वासेपुर में इन्हे पांच सम्मान मिले है.
अब बिग बॉस में भी इनका जलवा खूब चल रहा है. बिग बॉस में वोटिंग के लिए धनबाद में अलग सा उत्साह है. जिसमें अपनी गली का लड़का आज इस मुकाम पर पहुंचा तो हर कोई खुश है और अपने इस लाल को सपोर्ट कर रहा है, सभी युवा उत्साहित है कि उनके बीच का ज़ीशान इतने बड़े शो में पहुंच गया.
Recent Comments