हजारीबाग (HAZARIBAGH): हजारीबाग में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पत्नी ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पति पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते से हमला करवा दिया. इस घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीड़ित की पहचान रोहित जैन के रूप में हुई है, जो त्रिवेणी सैनिक कोल माइंस में एकाउंटेंट हैं. उन्होंने बताया कि उनका विवाह 24 जनवरी 2025 को पीएनबी रोड की रूपा अग्रवाल से हुआ था. शादी के शुरुआती दिनों से ही दोनों के बीच लगातार तनाव बना हुआ था.

घटना आठ नवंबर की है. रोहित अपने ससुराल कुछ मेहमानों से मिलने गए थे और वहीं रात में रुक गए. अगले दिन सुबह नाश्ता करते समय उन्होंने पत्नी से कहा कि सोने के गहनों की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहन लिया करो, जिससे अनावश्यक खर्च से बचा जा सके. इस बात पर पत्नी भड़क गई और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.

आरोप है कि इसी दौरान गुस्से में पत्नी ने अपने पालतू जर्मन शेफर्ड को पति पर हमला करने के लिए उकसा दिया. कुत्ते ने रोहित को बुरी तरह काट लिया. घायल रोहित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

इस पूरे मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.