टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के सबसे चर्चित डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर करण जौहर (Famous Director, Producer and Actor Karan Johar) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपने शो “कॉफी विद करण” (Coffee With Karan) सीजन 10 के आखिरी एपिसोड में एक बयान दिया है जो न्यूज चैनलों का हेडलाइन बना हुआ है. इस शो के आखिरी एपिसोड में तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत पहुंचे और काफी मनोरंजक अंदाज में कॉफी विद करण अवार्ड को जज किया.
फैशन के मामले में दोनों भाई-भाई
वहीं, शो में बातचीत के दौरान करण जौहर ने कहा कि मैं हिंदी सिनेमा में पुरुषों में फैशन के सबसे बड़े शौकीन रणवीर सिंह की बराबरी करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं और रणवीर दोनों पुरुषों के लिए लिखे कपड़ों के नियम को फॉलो नहीं करते हैं. इसलिए फैशन के मामले में मैं और रणवीर दोनों भाई-भाई हैं. करण जौहर ने कहा कि हम अक्सर आपस में एक दूसरे के फैशन को फॉलो करते रहते हैं.
29 सितबंर 2022 को स्ट्रीम होगा एपिसोड
शो के दौरान करण जौहर ये भी कहते हैं कि अब हमें यह एहसास हुआ है कि सिर्फ हम दोनों ही एक दूसरे की तारीफ करते हैं. हमारे इस फैशन से किसी को कोई लेना देना नहीं हैं. आपको बता दें कि कॉफी विद करण शो का यह एपिसोड कल यानी, 29 सितबंर 2022, को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) में स्ट्रीम होगा.
Recent Comments