टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जब भी वीकेंड होता है या हम घर पर बोर हो रहे होते है तो अपने मनोरंजन के लिए हम सिनेमाघरों का रुख करते है. जहां अपनी मनपसंद फिल्मों को देखकर अपना मूड ठीक करते है. इसके लिए हम अपने शहर राज्य में स्थित थिएटरों में जाते है, लेकिन क्या होगा जब आपके राज्य में सारे थिएटर्स ही बंद हो जाए.

1 जून से बंद हो जाएंगे सारे थियेटर्स

दरअसल 1 जून 2025 से दो ऐसे राज्य हैं जहां अनिश्चितकाल के लिए सिनेमाघरों में ताला लग जाएगा. जिससे राज्यों के लोगों की जिंदगी बोर होनेवाली है. वहीं सिनेमाघर बंद हो जाने से किसी भी बड़े स्टार की फिल्म रिलीज होने पर इसका असर पड़ सकता है. अब चलिए जान लेते हैं वो दो राज्य कौन से है और क्यों यहां 1 जून से सभी सिनेमाघरों पर ताला लगने वाला है.

जानें कौन है वो दो राज्य

आपको बताये कि 1 जून 2025 से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सभी सिनेमा घर बंद होने वाले है, या यूं कहे कि सिनेमाघर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की गई है. दरअसल इसके पीछे मौजूदा रेंटल-आधारित सिस्टम है. जिसके विरोध में एग्जीबिटर्स ने सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया है. इनकी मांग कि इस सिस्टम को हटाया जायें,और परसेंटेज के हिसाब से उन्हें हिस्सा मिले.

इस वजह से सिनेमा घरों में लगेगा ताला

बताया जा रहा है कि ये निर्णय तेलुगु फिल्म चैंबर में अयोजित एक बैठक में लिया गया है, जिसमें सुरेश बाबू दिल राजू सहित 60 से अधिक प्रदर्शकों और निर्माताओं ने हिस्सा लिया था. इनका दावा है कि मौजूदा रेंटल सिस्टम टिकाऊ नहीं है इसलिए इसे बदलना चाहिए, वरना वे थियेटर्स में ताला लगा देंगे.

आनेवाली इन फिल्मों पर पड़ सकता है असर

वहीं इनके इस विरोध का असर आगे रिलीज होने वाली फिल्म पर पड़ सकता है. जिसमें 30 मई को रिलीज होने वाली भैरवम, 5 जून को रिलीज होने वाली ठग लाइफ, 12 जून को रिलीज होने वाली हरिहर वीरा मल्लू, 20 जून को कुबेर और 27 जून को रिलीज होने वाली कन्नप्पा पर इसका असर पड़ सकता है. हालांकि जो मल्टीप्लेक्स इस ग्रुप का हिस्सा नहीं है वह काम करेंगे, लेकिन सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद हो सकते है.