TNP DESK:अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे हिट और पसंद किए जाने वाली वेब सीरीज ‘पंचायत’ एक बार फिर जल्दी ही रिलीज वाली है. जी हां, आपने सही सुना पंचायत सीजन 4 अब ज्यादा दूर नहीं है. इस बार फुलेरा गांव में क्या नया बवाल होगा? क्या सचिव जी को मिलेगा उनका प्रमोशन या रिंकी का दिल? और प्रधान जी का क्या हुआ, जिन पर आखिरी सीजन में गोली चली थी? इन सारे सवालों का जवाब लेकर आ रहा है सीजन 4.

रिलीज डेट और कहां होगी रिलीज ?

पंचायत सीजन 4 के रिलीज डेट की बात करें तो 2 जुलाई 2025 ये सीरीज रिलीज होगी. बता दें कि यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video ) के प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. इस सीजन में कुल 8 एपिसोड है. फैंस को अब बेसब्री के इतंजार है इस सीजन का, उन्हें लग रहा है कि बस अब जल्दी रिलीज हो पंचायत सीजन 4.

सीजन 4 में क्या खास होगा?

पिछले सीजन के इमोशनल एंडिंग ने फैंस को इमोशनल कर दिया था. और अब कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी. देखना होगा कि क्या सचिव जी (जितेन्द्र कुमार) गांव में ही रुकेंगे या शहर का रुख करेंगे? वही क्या प्रधान जी की हालत सुधरेगी या गांव की राजनीति में नया मोड़ आएगा? और सबसे ज़रूरी बात क्या रिंकी और सचिव जी के बीच कुछ खास होने वाला है? पंचायत सीजन 4 की यह सीरीज सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत की रग-रग को दिखाती है और यही इसे इतना रियल बनाता है.

टीज़र और कैरेक्टर 

अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक काफी धमाकेदार वीडियो के माध्यम से सीजन 4 की घोषणा की, जिसमें शो के लोकप्रिय संवादों और पात्रों का उपयोग किया गया. इस वीडियो में सचिव जी और दूसरे कैरेक्टर के बीच की बातचीत ने दर्शकों को खूब हंसाया और उत्साहित कया.बात करे मैन कैरेक्टर की तो जितेन्द्र कुमार सचिव (अभिषेक त्रिपाठी)नीना गुप्ता( मंजू देवी ,प्रधान),रघुबीर यादव (बृज भूषण ,प्रधान पति)सांविका( रिंकी).वीडियो में फुलेरा के सभी पुराने किरदारों की झलक दिखी और फैन्स का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया.

पंचायत' सीरीज ने अपनी कहानी, हास्य और दिल को छू लेने वाली कहानियों से फैंस के दिलों में खास जगह बनई है. सीजन 4 में भी फुलेरा गांव की नई कहानियां और कैरेक्टर के बीच की केमिस्ट्री देखने को मलगी. अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है, तो यह सही समय है पिछले सीजन को देखकर तैयार हो जाने के लिए.