टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 2 पत्नियों के कारण चर्चा में आए हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक के ऊपर एक बार फिर कानूनी संकट गहरा गया है. पटियाला के जिला अदालत ने उनके खिलाफ दो मामलों में नोटिस जारी करते हुए 2 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं. दो मामलों में से पहला मामला उनकी दो शादियों से जुड़ा हुआ है. वहीं दूसरा मामला धार्मिक भावनाएं आहत करने का है. बताते चले की कोर्ट ने अरमान के साथ उनकी दो पत्नियों को भी तलब किया है.
क्या है मामला :
दरअसल याचिकाकरता का कहना है की अरमान मलिक ने दो नहीं, बल्कि चार शादियाँ की हैं, जो हिंदू विवाह अधिनियम के खिलाफ है. हिंदू विवाह अधिनियम के तहत किसी भी हिंदू व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह करने की अनुमति दी गई है.
वहीं दूसरी यावचिक में यह कहा गया है की मलिक परिवार ने हिंदू देवी-देवताओं का रूप धारण कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. ऐसे में यह कार्रवाई न केवल धार्मिक विश्वासों का अपमान है, बल्कि हरियाणा कानून के तहत दंडनीय अपराध भी है.
बताते चलें के हाल ही में अरमान की पहली पत्नी पायल ने माता काली का रूप धारण किया था, जिसके खिलाफ मोहाली पुलिस को शिकायत दी गई थी. आरोप था कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और इसके बाद 22 जुलाई को अरमान मलिक व पायल मलिक ने पटियाला स्थित काली माता मंदिर में जाकर माथा टेका और अपनी गलती के लिए माफी मांगी. वहीं 23 जुलाई को वह मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर में भी पेश हुए थे, जहां पायल ने सात दिनों तक मंदिर की सफाई और पूजा-पाठ किया था. इसके बाद वे हरिद्वार पहुंचे, जहां निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मिलकर माफी माँगी और पूजा-पाठ किया.
कितनी शादियाँ की है अरमान मालिक ने :
दरअसल अरमान मलिक का असली नाम संदीप वर्मा है, और उन्होंने मुंबई की चकाचौंध देखकर उन्होंने अपना नाम अरमान मलिक रखा है. वहीं उन्होंने सबसे पहले सुचित्रा नाम की लड़की से शादी की थी, जिनसे डिवोर्स के बाद अरमान ने पायल से साल 2011 में शादी की थी. वहीं साल 2018 में अरमान ने अपनी पत्नी की बेस्टफ्रेंड कृतिका से शादी की है. ऐसे में यह भी चर्चाएँ थी की अरमान ने अपने बच्चों की केयरटेकर लक्ष से भी शादी की है, हालांकि मलिक परिवार ने इन खबरों को खारिज किया है.
Recent Comments