रांची(RANCHI): डायन बिसाही का आरोप लगाकर सोनाहातू में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद गांव के आस पास घने जंगल की ओर भाग गए थे. इस मामले में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बुंडु डीएसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया था. जिसमें 100 से अधिक जवानों को भी लगाया गया था. बता दे कि रविवार की देर रात बुंडु अनुमंडल के सोनाहातू थाना क्षेत्र के रानाडीह में देर रात तीन महिलाओं की हत्या डायन का आरोप लगाकर कर दी गई थी.
तीन हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव के सभी लोग डरे हुए हैं, इससे पुलिस को काफी परेशानी हुई . जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के रानाडीह गांव पहुंचने पर कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं था. आखिर पुलिस ने गांव में सर्च अभियान चलाया जिसमें गांव के घने जंगल और पहाड़ों के बीच से दो दिनों की छानबीन में तीन शव बरामद किया है. सभी शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

Recent Comments