दुमका(DUMKA) - जिला के टोंगरा थाना क्षेत्र के जंगल में मारुति वैन के अंदर जली हुई अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. बता दें कि मृतक की पहचान जामताड़ा जिला के कुंडहित थाना के बाबूपुर निवासी काजल मंडल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मारुति वैन का ड्राइवर काजल बीते दिन पैसेंजर को छोड़ने पश्चिम बंगाल गया था. जो लौट कर अपने घर नहीं पहुंचा. सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार घटनास्थल पहुंचे. वहीं घटनास्थल का जायजा लेते हुए बताया कि देखने से ऐसा लग रहा कि जिंदा जलाकर मारने की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments