धनबाद (DHANBAD )कोयलांचल में बरसने लगी धन्वंतरि की कृपा,300 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद धन्वंतरि की कृपा के लिए ललायित कोयलांचल में कृपा बरस रही है. अमीर हो या ग़रीब सभी लोग अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक खरीदारी कर समृद्धि की कामना करेंगे. एक वर्ग के लोग वाहनों के शोरूम पहुंच रहे है ,तो दूसरा वर्ग सर्राफा(ज्वेलरी) की दुकानों पर. तीसरे तरह के लोग इलेक्ट्रॉनिक सामानो  की दुकानों की ओरे रुख कर रहे है तो एक वर्ग वह भी है जो नियम निभाने के लिए कांसे या फुल के बर्तन की दुकानों से समान खरीद रहा है। वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार नई झाड़ू ख़रीद रहें है.आप को बता दे की यहां  संगठित क्षेत्र से अधिक असंगठित क्षेत्र में मजदूर काम करते है. और इसी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व मध्यम वर्ग की बदौलत  कोयलांचल का बाज़ार गुलज़ार है।

300 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद

वावजूद आज के दिन 300 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है. हालांकि भीड़ से बचने के लिए खरीदार पहले से ही अपनी बुकिंग करा ली है ,जिससे मंगलवार को केवल डिलीवरी ली जा सके.  कोयलांचल के सभी मार्केट में  उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए इस बार प्रशासन ने चार पहिया वाहनों के लिए कुछ ख़ास बाजार में नो एंट्री सिस्टम को लागू  किया है.

कारोबारियों को धन्वंतरि से  अधिक उम्मीद

कारोबारियों के आंकड़े पर भ रोसा करे तो सर्राफा में 100 करोड़ की खरीदारी हो सकती है जबकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में 50 से 60 करोड़ का कारोबार हो सकता है. बर्तन बाजार में 5 से 10 करोड़ की खरीदारी का अनुमान है.रियल स्टेट कारोबार को भी धन्वंतरि से बहुत उम्मीद है.इसी  प्रकार फर्नीचर ,मिठाई की दुकानों में भी कारोबारियों ने भरी पूंजी फसाई है. पिछले साल तो कोरोना ने सबकी उम्मीद और भरोसे पर तुषारापात कर दिया था ,इसलिए भी कारोबारियों को धन्वंतरि से कही अधिक उम्मीद है. आज ही दिवाली के लिए लोग लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के साथ रंगोली व सजावट के सामानों की भी ख़रीदारी कर रहें है. बची खुची ख़रीदारी दीवाली के दिन पूरी करेंगे. बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की देखी जा रही है. हालंकि मिट्टी के दिये व घरौंदे बनाने वाले अभी भी अपने बिक्री से खुश नहीं है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक लाइटों उन समानों की मांग फीका कर दिया है. जबकि टीवी फ़्रिज व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की बिक्री जोरो पर है.


रिपोर्ट - अभिषेक कुमार सिंह  ब्यूरो हेड  धनबाद