जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): दीपावली में जमशेदपुर के बाज़ार मे काफी रौनक है. चारों तरफ दिवाली ऑफर छाया हुआ है, लेकिन एक जगह ऐसा है जहां के दिवाली ऑफर ने सबका ध्यान खींच लिया है, क्योंकि मामला पेट्रोल से जुड़ गया है. दरअसल, पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर व्यवसाई सतनाम सिंह गंभीर अनोखे तरीके से मुद्दा उठा रहे हैं. वे अपने साकची कालीमाटी में गंभीर टायर की दुकान पर दिवाली ऑफर के तहत दो टायर लेने पर एक लीटर पेट्रोल मुफ्त दे रहे हैं.

आने-जाने वाले लोग इस ऑफर से काफी आकर्षित हो रहे हैं. इससे पहले भी जब प्याज की कीमत 100 रुपए के आस-पास थी तब सतनाम ने एक टायर पर एक किलो प्याज का ऑफर दिया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ था. उनका कहना है कि केंद्र में चाहे यूपीए की सरकार हो या एनडीए की जब भी कीमत आसमन छूती है, वे इसी तरह सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हैं. उनका मकसद है कि दिवाली की खरीदारी करने आए लोग खरीदारी करें और इस ऑफर का लाभ उठाएं, साथ ही ऐसा करके सरकार का ध्यान इस ओर खींचे ताकि सरकार इस दिशा में राहत देने के लिए कुछ प्रयास करे.

रिपोर्ट: अन्नी अमृता, जमशेदपुर