धनबाद (DHANBAD) - धनतेरस के बाद अब दीपावली की तैयारी हो रही है. बुधवार को पटाखों की खरीदारी में तेजी देखी गई. वहीं मंगलवार को कोयलांचल के लोग घरों से सड़क और बाजार में निकलें. पीला धातु से लेकर अपनी मनपसंद सामानों के खरीदारी की. इसके साथ ही कारोबारियों के अनुसार सिसक रहे बाजार को नई ताकत मिली है. महंगाई की मार झेल रहे लोग अपनी क्षमता से अलग हटकर इस प्रत्याशा में खरीदारी की, कि बुरे दिन माता लक्ष्मी की कृपा से छंट जाएंगे और आगे के दिन समृद्धि लाएंगे. आगे बाजार किस तरह रहेगा, यह देखने वाली बात होगी.


पटाखों की बिक्री का गणित  

तेज आवाज़ वाले घातक और प्रदूषण बढ़ाने वाले पटाखों पर रोक है, लेकिन जमीन पर यह दिख नहीं रहा है. धनबाद जिला प्रशासन ने धनबाद शहर में केवल एक जगह बिक्री का आदेश दिया है. धनबाद शहर में केवल ज़िला परिषद मैदान में ही पटाखों के बिक्री करनी है, लेकिन हो ऐसा हो नहीं रहा है. खुलेआम जहां तहां पटाखों की बिक्री हो रही है और लोग खरीद भी रहे है. सच पूछा जाए तो पिछले साल के स्टॉक को खपाया जा रहा है. ज्यादातर पटाखों के पैकेट पर क्यूआर कोड नहीं है. जिनमें है वह भी केवल दिखावटी है. इतना ही नहीं पैकेटो पर निर्माण की तिथि हुए मियाद पूरी होने का डेट अंकित नहीं है, मतलब सबकुछ गड़बड़झाला.

क्या कहते हैं दुकानदार

पटाखे बेचने वालों का अपना अलग ही तर्क है. उमका कहना है कि भले ही क्यू आर कोड काम नहीं कर रहे है, लेकिन सब के सब ग्रीन पटाखे है. इसके समर्थन में उनका अलवेला तर्क है. कहते है कि आदेश होने के पहले ही रैपर प्रिंट करा लिए गए थे, इसलिए इसबार बिना क्यू आर कोड पैक का प्रयोग किया गया.

ग्रीन पटाखे

ग्रीन पटाखे देखने में तो सामान्य की तरह ही रहता है लेकिन इन्हें खास तरह से बनाया जाता है. इनमें भी अल्लुमिनियम, बेरियम, पोटैशियम नाइट्रेट और कार्बन का उपयोग होता है, लेकिन मात्रा काम होती है. ग्रीन पटाखों से सामान्य से 40 प्रतिशत तक कम उत्सर्जन का दावा किया जाता है. कुछ में तो इन  रसायनों का बिलकुल प्रयोग नहीं होता है. इस बार सभी तरह के पटाख़ों की कीमत में 40 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है.

ज़िले में कहां कहां पटाखा बिक्री की अनुमति

धनबाद शहर में केवल जिला परिषद् मैदान में,बलियापुर में बलियापुर हाई स्कूल मैदान में,सिंदरी के नेहरू मैदान में ,तोपचांची में हटिया  बाजार मैदान व आज़ाद हिन्द हाई स्कूल के पीछे के मैदान में,गोविंदपुर में पलटन टांड मैदान में ,झरिया के बनियाहिर मैदान में, निरसा भमाल  मैदान,कतरास के रानीबाजार मैदान में ,बाघमारा में अमर व लक्ष्मी सिनेमा हॉल के बगल के मैदान, पुटकी में हाई स्कूल मैदान और चिल्ड्रेन पार्क में बेचने की अनुमति है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद