रांची(RANCHI) - आखिरकार 38 वें दिन सहायक पुलिस कर्मियों ने अपने आंदोलन को वापस लेने का फैसला ले लिया और धरना समाप्त कर दिया. इससे पहले सहायक पुलिसकर्मियों की ओर से जो 8 सूत्री मांग रखी गयी है, उनपर अगले 2 महीने यानी 60 दिनों में निर्णय लेने की बात कही गयी है. यह आश्वासन मिलने के बाद सहायक पुलिस कर्मियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है. सरकार की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया गया है. यह तब संभव हो पाया जब सरकार के प्रतिनिधि कल सहायक पुलिस कर्मियों के साथ सकारात्मक माहौल में वार्ता किए थे वार्ता के बाद जिन बिंदुओं पर असमंजस की स्थिति थी उस पर एक बार सर देर रात तक मंथन चला उस मंथन के बाद सरकार और सहायक पुलिस कर्मियों के बीच एक सहमति पत्र तैयार की गई है. जिसके आधार पर सहायक पुलिस कर्मियों ने अपने आंदोलन को वापस ले लिया है. अब वह अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए अपने-अपने घरों को वापस लौट रहे है. बता दें कि जिस सहमति पत्र की चर्चा की जा रही है, उस सहमति पत्र पर सहायक पुलिसकर्मियों के सभी प्रतिनिधियों ने अपना हस्ताक्षर कर दिया है. सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने से पहले सहायक पुलिस कर्मियों से सरकार के प्रतिनिधि के रूप कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की पहुंचे थे. बंधु तिर्की ने एक प्रतिनिधि के साथ साथ मानवता की भी मिशाल पेश किया.

मांगपत्र में क्या है ?

मांगपत्र में सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा, उनके मानदेय और राज्य स्तर पर यूनिफॉर्म सर्विस रिजर्वेशन लागू करने की बात कही गयी है. साथ ही कहा गया है कि दुर्घटना होने पर शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सकीय परीक्षा में छूट दी जाये. ड्यूटी के दौरान अगर दुर्घटना होती है तो मुआवजा राशि भी दी जाए. साथ ही साथ जिला से बाहर प्रतिनियुक्ति होने पर टीए-डीए दी जाये. आंदोलन के दौरान हुए केस और कानूनी कार्रवाई को समाप्त किया जाये.