धनबाद(DHANBAD) - अपने बेटे के कृत्य पर शर्मिंदा हूं ,उसे ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं बेटे के बदले माफी मांग रहा हूं, माफ कर दीजिए ,बेटा भी आज के बाद कभी भी जहां आप कहेंगे, आकर माफी मांग लेगा. यह सब बुधवार की रात शहर के बीचोंबीच स्थित बरटांड़ श्रम नियोजनालय परिसर मैं गूंज रहे थे. दरअसल हुआ यह था कि श्रम नियोजनालय परिसर में आधा दर्जन युवक चार पहिया वाहन लगाकर शराब पी रहे थे.  

श्रम अधीक्षक से ही भिड़ गए शराबी युवक

श्रम अधीक्षक ने युवकों को ऐसा करने से मना किया लेकिन युवकों पर तो नशा सवार था, सो वह श्रम अधीक्षक से ही भिड़ गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. मामला ज्यादा बिगड़ गया. श्रम अधीक्षक ने उपायुक्त से भी इसकी शिकायत कर दी और  बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को भी सूचना दे दी. ढुल्लू महतो भागे भागे धनबाद के बरटांड़ पहुंचे, पूरे मामले को जानने के बाद  उन्होंने युवकों को बुलाने के लिए संदेशा भिजवाया. जिनके पिता की पहचान हो पाई उनको सूचना भिजवाई गई. जिसके बाद ठेकेदार पिता भागे भागे घटना स्थल पहुंचे.

शर्मिंदा बाप

बेटों के कृत्य से शर्मिंदा ठेकेदार पिता ने दुर्व्यवहार की घटना पर अफ़सोस जताया. इधर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और उनके छोटे भाई के दामाद श्रम अधीक्षक इस बात पर अड़े थे कि घटना के लिए माफ़ी बाप नहीं बल्कि बेटा मांगे. ठेकेदार पिता के आग्रह पर बीच का रास्ता निकाला गया. साथ ही दूसरे दिन आ कर बेटे द्वारा माफी मांगने शर्त पर सहमति बनने के मामला सलट गया. बता दें कि श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार विधायक ढुल्लू महतो के बड़े भाई शरद महतो के  दामाद है. यह भी जानकारी मिली है कि शराब पी रहे युवकों में अधिकतर बगल के हाउसिंग कॉलोनी और जयप्रकाश नगर के बताए जाते है.

 रिपोर्ट अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद