दिल्ली (DELHI )देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.महामारी कोरोना का दौर अभी पूरे तरह से ख़त्म नहीं हुआ है. संक्रमण का दौर जरूर धीमा हुआ है, पर पर्व त्यौहार के मद्देनजर इन दिनों कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे धीरे फिर से बढ़ना शुरू हो रहा है.लोगों का एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा भी शुरू हो चूकें हैं, पर संक्रमण का फैलाव एक बार फिर से बढ़ने का चांस बढ़ गया है.पर्व त्यौहार के बाद तेजी से संक्रमण बढ़ने के कारण ही दूसरे लहर का संक्रमण का फैलाव हुआ था.नए मामले 1000 के करीब बढे हैं,और मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामले 12,885 नए मामले दर्ज किये गए हैं. सक्रिय मामले घटकर 1,48, 579 हो गए हैं. 

राजधानी में सर्वाधिक सक्रिय मामले 

वहीं झारखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी दर्ज की गयी है,राज्य में बुधवार को 20 नए संक्रमित मिले हैं.वहीं 9 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है.राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 49  है,दूसरे स्थान पर ईस्ट सिंहभूम  में 19  एक्टिव मरीज हैं.राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 115 है.राज्य का रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है.राज्य का मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है. 


रिपोर्ट:रंजना कुमारी( रांची ब्यूरो)