देवघर (DEOGHAR) : देवघर में शुक्रवार को सुबह भीषण सड़क हादसा में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई. घटना कुंडा थाना क्षेत्र के बलिया चौकी के समीप की है.
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में स्कूटी पर सवार हो कर जा रहे युवक युवत की स्कूटी अचानक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद स्कूटी ने पेड़ में मारी जोरदार टक्कर मारी. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गई. बताया जाता है कि मृतक रिश्ते में चचेरे भाई बहन थे. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग बिना पेड़ काटे आनन फानन में NH द्वारा सड़क निर्माण कराने को हादसा का कारण करार दे रहे हैं. बहरहाल दीपावली के अगले दिन और भाई दूज के ठीक पहले भाई-बहनों की इस तरह मौत के बारे में जिसने सुना, वही दुख प्रकट कर रहा.
Recent Comments