रांची (RANCHI) - झारखंड में 7 वीं से 10 वीं JPSC प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इसके परिणाम को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि 19 सितंबर 2021 को 252 पदों के लिए लेकर एग्जाम हुआ था. इसके परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा जांच की मांग की जा रही है.

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सातवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सीरियल नंबर क्रमांक वाले कई अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. इसी को लेकर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं. शुक्रवार को जेपीएससी कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों ने धरना दिया. मौके पर अभ्यर्थियों  का चेहरा उनके दर्द को साफ बयां कर रहा था. वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि एक साथ सीरियल नंबर से इतने अभ्यर्थियों का चयन होना मुमकिन नहीं है. साथ ही जो परीक्षा ली गयी थी, उसमें पारदर्शिता नहीं बरती गई. मौके पर मौजूद सभी अभ्यर्थी जोरदार नारे लगाते हुए सरकार से परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे.

रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची