रांची (RANCHI) राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले इनदिनों कम जरूर हो रहे हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 127 हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार रांची से दिवाली के दिन 11 संक्रमित मिले हैं. वहीं 8 इलाजरत संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या में 115 है.
दिवाली के दिन कुल 20 संक्रमितों में से 11 नए संक्रमित रांची से, 6 ईस्ट सिंहभूम, 2 जामताड़ा, 1 रामगढ़ से मिले हैं. राज्य का रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.47 प्रतिशत है. 12 जिलें पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण की चपेट में अभी तक कुल 5,138 लोगों की मौत हुई है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments