जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) - सूर्य मंदिर परिसर में छठ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. इस संबंध में सूर्य मंदिर समिति की ओर से प्रेस वार्ता करके बताया गया कि इस वर्ष भी कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए छठ महोत्सव का आयोजन होगा. छठ महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के दिशा-निर्देश में की जा रही है. मंदिर समिति ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम और पिछले वर्षों की तरह बिना किसी लाभ हानि के पूजन सामग्रियों की बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया है.

नि:शुल्क पूजन सामग्रियों वितरण

मंदिर समिति की ओर से 9 नवंबर को आर्थिक रुप से कमजोर व्रतधारियों के बीच नि:शुल्क पूजन सामग्रियों का वितरण किया जायेगा. इसके लिए, पूर्वी जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर व्रतधारियों का पता लगा कर सूची मंदिर समिति को सौंपे. मंदिर समिति की ओर से सूर्य धाम परिसर में ऐसे जरूरतमंद पांच सौ लोगों के परिजनों के बीच 9 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से पूजन सामग्रियों का वितरण किया जाएगा.  सूर्य मंदिर तालाब समेत पूरे मंदिर परिसर में पेंटिंग और सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. वहीं तालाब की सफाई के बाद तालाब की सतह को खूबसूरत पेंटिंग से सजाया जा रहा है. पेंटिंग का कार्य संपन्न होने के बाद इसमें जुस्को का स्वच्छ जल भरा जायेगा. इस जल की पारदर्शिता आकर्षक होगी. यह तालाब नीले सरोवर की तरह झिलमिल करता नजर आयेगा. तालाब के भीतर बाहर की लाइटिंग इंद्रधनुषी छटा को बिखरेगी. मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. साथ ही सूर्य मंदिर को विशेष तौर पर रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जायेगा. समिति की ओर से बताया गया कि सूर्य मंदिर के स्वयंसेवक छठ व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार सक्रिय रहेंगे.

छठ घाट के लिए 10 नवंबर को दोपहर 2 बजे खुलेगा प्रवेश द्वार

प्रेस-वार्ता के दौरान गुंजन यादव, अखिलेश चौधरी, संजय सिंह, विनय शर्मा, शशिकांत, दीपक विश्वास, विश्वनाथ सरकार व अन्य उपस्थित थे. बता दें कि 10नवंबर को दोपहर 2बजे से गेट खोल दिया जाएगा, पहले आओ पहले पाओ की तर्ज़ पर श्रद्धालु छठ पर्व में शामिल हो पाएंगे.

रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर