जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - मानगो ट्रैफिक थाना में बीती रात नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने जमकर उत्पात मचाया. खुद को आईएस का रिश्तेदार बताकर ट्रैफिक थाने में न सिर्फ घुस गया, बल्कि सिपाही ललन पांडेय से जाकर उलझ गया. नशे में धुत्त व्यक्ति ने ट्रैफिक सिपाही ललन पांडेय की वर्दी उतरवा लेने की धमकी तक दे डाली. साथ ही थाना में ओडी रजिस्टर मांगा और मुंशी को फटकार लगाई. काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. वह आदमी सुनने को तैयार न था. बता दें कि शराबी के साथ उसके कार में एक महिला भी मौजूद थी. जो बढ़ते हंगामे को देखकर कार से उतरकर चली गई.

ट्रैफिक पुलिस को साथ दुर्व्यवहार देख भड़के लोग

उधर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार होता देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं उस भीड़ में से कुछ लोग ट्रैफिक थाने में घुसकर उस व्यक्ति को निकाले और उस व्यक्ति को एक दो चपत भी लगाई. कुछ देर के बाद मानगो थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी आकर उस व्यक्ति को ले गई.

खामोशी कुछ तो बोलती है

मामला संभवतया हाई प्रोफाईल है. इसलिए अब तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. और न ही अब तक ट्रैफिक सिपाही की ओर से कोई लिखित शिकायत की सूचना मिली है. उधर शहर में ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर झारखंड का वह कौन सा आईएस है जिसके रिश्तेदार ने ऐसी हरकत की? वहीं प्रशासन की खामोशी से लोगों को लग रहा है कि हो न हो हंगामा करनेवाला किसी आईएस का रिश्तेदार जरूर है.

 

रिपोर्ट : रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर